ग्रेट ग्रीन वॉल एक बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे अफ्रीका के सबसे बंजर और रेतीले इलाके को हरा भरा बनाने का सपना है. 8000 किलोमीटर लंबी और 15 किलोमीटर चौड़ी ऐसी पट्टी जिसमें सिर्फ पेड़ ही पेड़ हों. सेनेगल जैसे देशों में इस परियोजना पर काम हो रहा है. लेकिन इसकी राह में बहुत चुनौतियां हैं, देखिए.

बंजर होती जमीन को बचाएगी यह दीवार [Great Green Wall of Africa]

About The Author
-

15 Comments